Dakshin Bharat Rashtramat

‘नमो केयर’ का फायदा उठाएं दवा और चिकित्सकीय उपकरण कंपनियां : अनंत कुमार

‘नमो केयर’ का फायदा उठाएं दवा और चिकित्सकीय उपकरण कंपनियां : अनंत कुमार

बेंगलूरु। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने भारतीय फार्मा और चिकित्सकीय उपकरण बनाने वाली कंपनियों से आह्वान किया है कि वह केंद्र सरकार के ’’आयुष्मान भारत’’ योजना के तहत मिलनेवाले अवसरों का पूरा फायदा उठाएं। इसे तीन महीनों के अंदर पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे दवाओं और चिकित्सकीय उपकरणों की जो मांग उत्पन्न होगी, उससे निपटने के लिए अनंत कुमार ने फार्मा और चिकित्सकीय उपकरण विनिर्माता कंपनियों को अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी करने की नसीहत दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस वर्ष के बजट में केंद्र सरकार द्वारा घोषित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, जिसे लोगों ने ’’नमो केयर’’ का नाम दे दिया है, वह भारत को आगामी तीन वर्षों के अंदर दुनिया के सबसे ब़डे फार्मा विनिर्माता केंद्र में तब्दील कर सकती है। उन्होंने इंडिया फार्मा-२०१८ और इंडिया मेडिकल डिवाइस-२०१८ का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है। इसे रसायन और उर्वरक मंत्रालय तथा फिक्की का समर्थन भी मिल रहा है।दोनों कार्यक्रमों के संयुक्त उद्घाटन सत्र के दौरान इंडिया फार्मा और इंडिया मेडिकल डिवाइस अवॉर्ड्स की भी घोषणा की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश में सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा सेवा के लिए एक महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा तैयार करेगी। इसके तहत देश के ५० करो़ड जरूरतमंद लोगों को वर्ष में ५ लाख रुपए तक की बीमा कवरेज मिलेगी। यह योजना आगामी तीन महीनों के अंदर केंद्र सरकार द्वारा सफलतापूर्वक लागू की गई पूर्ववर्ती योजनाओं मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना और यूरिया की नीम कोटिंग जैसी योजनाओं की तरह लागू कर दी जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture