योगी और मोदी सरकार किसान विरोधी : अखिलेश

योगी और मोदी सरकार किसान विरोधी : अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आरोप लगाया कि सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के आदर्शो की अनदेखी कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की ११५वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों को किसानो के हितों से कोई सरोकार नही है। वह केवल किसानों के हमदर्द होने के ढकोसला पीट रही है जो किसानों की भलाई के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आदर्शो के कतई खिलाफ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों की नीति किसान विरोधी है। प्रदेश में जहां एक ओर आलू की भारी पैदावार के बावजूद उचित उत्पादन मूल्य न मिलने से किसान बदहाल हैं वहीं दूसरी ओर धान की खरीददारी में उदासीनता की वजह से अन्नदाता का जीवन संकटग्रस्त हो गया है। किसानों को आलू फेंकना पडा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावों के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिये जो वादे किए थे वे सभी धोखे के शिकार हो गए हैं। उन्होने कहा कि समाजवादियों को गरीबों, किसानों, बेरोजगारों के हितों की ल़डाई ल़डने और किसानों को सम्मान और खुशहाली दिलाने के लिए आगे आना होगा। यही किसानों के हमदर्द चौधरी साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा, पिछली समाजवादी सरकार में चौधरी साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए हम समाजवादियों ने यूपी बजट को किसान के्द्रिरत बनाने का काम किया था। इसके तहत प्रदेश में पहली बार निःशुल्क राजकीय सिंचाई सुविधा प्रदान करके लगभग १२ लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा योजना, डॉ. राम मनोहर लोहिया योजना, समग्र विकास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के माध्यम से गांवों को समृद्ध और आत्म निर्भर बनाने के प्रयास किए गए थे।

लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव।

About The Author: Dakshin Bharat