भाजपा सरकार का डबल इंजन शुरू नहीं हो पा रहा : रावत

भाजपा सरकार का डबल इंजन शुरू नहीं हो पा रहा : रावत

देहरादून। इस वर्ष विधानसभा चुनावों के दौरान उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आने के बाद विकास को पंख लगने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पर तंज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में यह इंजन स्टार्ट ही नहीं हो पाया। यहां संवाददाता सम्मेलन में रावत ने कटाक्ष किया, उत्तराखंड में भाजपा का बहुप्रचारित डबल इंजन शुरू ही नहीं हो पाया है। यह एक इंच भी आगे नहीं खिसका है। अब तक यह केवल घरघरा रहा है और धुआं निकाल रहा है। मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि कि वह केदारनाथ भ्रमण के लिए आते समय दिल्ली से कोई विशेष ईंधन लाएं जिससे यह डबल इंजन चल सके। मोदी ने यहां विधानसभा चुनावों के दौरान हुई जनसभा में कहा था कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ही प्रदेश को भ्रष्टाचार और विकास की कमी की समस्या से उबार सकती है। गुरदासपुर उपचुनाव के नतीजे को एक ब़डे बदलाव का संकेत बताते हुए रावत ने कहा कि जनता ने यह तुलना करनी शुरू कर दी है कि उनसे वादा क्या किया गया था और उन्हें दिया क्या जा रहा है?उन्होंने कहा, सच्चाई में न बदलने वाले खोखले दावे सरकारों को बहुत भारी प़डेंगे। गुरदासपुर का नतीजा लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत है। कांग्रेस नेता ने यह भी उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस संदेश को अच्छी तरह समझेंगे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि गुरदासपुर वर्ष १९७८ का आजमगढ साबित होगा जिससे कांग्रेस का पुनरूत्थान शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में राज्य सरकार वहां से आगे ही नहीं बढी है जहां से उनके नेतृत्व वाली सरकार ने उसे छो़डा था।

About The Author: Dakshin Bharat