Dakshin Bharat Rashtramat

भाजपा की पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवार, पांच नए चेहरे

भाजपा की पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवार, पांच नए चेहरे

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को १३ उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की जिसमें गुजराती फिल्म के सुपरस्टार हीतू कनोि़डया उर्फ हितेश कनोि़डया भी शामिल हैं जिन्हें इडर (सुरक्षित) सीट से उतारा गया है। इस प्रकार से पार्टी अब तक १४८ उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी तीन सूचियों में क्रमश: ७०, ३६ एवं २८ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। गत २१ तारीख को चौथी सूची में मात्र एक उम्मीदवार (नवसारी से पीयूष भाई देसाई) का नाम घोषित किया गया था। इन १३ सीटों पर दूसरे चरण में १४ दिसंबर को मतदान होगा। इन १३ उम्मीदवारों में से पांच नए चेहरे हैं। उत्तर गुजरात की ऊंझा सीट से क़डवा पटेल नारायण लल्लू पटेल को ही उम्मीदवार बनाए रखा गया है जबकि सूरत के कलेक्टर एमएस पटेल को इस सीट से उतारे जाने की चर्चा थी। विजापुर के कांग्रेस विधायक पार्टी छो़डकर भाजपा में शामिल हुए हैं, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया और रमणभाई पटेल को चुना गया। गुजराती फिल्मों के अभिनेता एवं पूर्व भाजपा विधायक नरेश कनोि़डया के पुत्र हितू कनोि़डया को इडर से टिकट दिया गया है। इडर से पहले विधानसभा अध्यक्ष रमणलाल वोरा विधायक रह चुके हैं। हितू ने वर्ष २०१२ में भी क़डी (सु.) सीट से चुनाव ल़डा था हालांकि तब वह जीत नहीं पाए थे। वोरा को इस बार दसाडा से उतारा गया है। ये तीनों सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। हितू ने साबरमती नदी तट पर भाजपा द्वारा बनाई गई फिल्म में भी काम किया है। कांग्रेस छो़डकर भाजपा में शामिल हुए शंकर सिंह वाघेला के विश्वासपात्र अमित भाई चौधरी टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। अहमदाबाद की ठक्कर बापानगर सीट से गोर्धन झडफिया के उतरने की चर्चा थी, लेकिन वल्लभ भाई काकि़डया को यहां टिकट दिया गया है। भाजपा के मुख्य सचेतक पंकज देसाई को नाडिया़ड से दोबारा उतारा गया है। कालोल से पंचमहाल के सांसद प्रभातसिंह चौहाण की पुत्रवधू को टिकट दिया गया है। प्रभातसिंह के पुत्र प्रवीणसिंह हाल ही में कांग्रेस छो़डकर भाजपा में लौटे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture