Dakshin Bharat Rashtramat

बालिका शिक्षा में अव्वल बनेगा राजस्थान : देवनानी

बालिका शिक्षा में अव्वल बनेगा राजस्थान : देवनानी

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में देश ने ऊंची छलांग लगायी है। राज्य सरकार द्वारा पाठ्यक्रम में किए गए बदलावों तथा विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की बदौलत प्रदेश का बोर्ड परीक्षा परिणाम १६.५ प्रतिशत से अधिक ब़ढा है। सरकारी स्कूलों में १७ लाख से ज्यादा नामांकन वृद्धि हुई है। राजस्थान ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में भी नया मुकाम हासिल किया है। जल्द ही हम बालिका शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में अव्वल होंगे। शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने अजमेर में जिला प्रमुख सुवंदना नोगिया तथा पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल के साथ राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय निःशुल्क साईिकल वितरण समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत चयनित टॉपर छात्राओं एवं उनके शिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यह मुकाम राजस्थान के शिक्षकों की क़डी मेहनत से हासिल हुआ है। आज सरकारी स्कूल अभिभावकों की पहली पसन्द बनने लगे हैं। प्रदेश में १७ लाख से अधिक नामांकन ब़ढा है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को देश का सुयोग्य नागरिक बनाएं और देश के विकास एवं उत्थान में सहयोगी बनें।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture