Dakshin Bharat Rashtramat

पुलिस हनीप्रीत का करवा सकती है नार्को टेस्ट

पुलिस हनीप्रीत का करवा सकती है नार्को टेस्ट

पंचकूला। हरियाणा की पंचकूला पुलिस यौन शोषण मामलों में रोेहतक की सुनारिया जेल में बंद सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को छह दिनों की हिरासत में लेने के बाद गुरुवार सुबह उसेे लेकर भठिंडा रवाना हो गई।पुलिस हनीप्रीत की महिला सहयोगी सुखदीप कौर को भी साथ लेकर गई है। सुखदीप के घर पर ही हनीप्रीत ठहरी हुई थी। इससे पहले पुलिस दोनों को यहां सेक्टर २० थाना लेकर गई और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें लेकर बठिंडा रवाना हो गई। पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि २५ अगस्त को डेरा प्रमुख को उक्त मामलों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा दोेषी करार दिए जानेे के बाद लापता हुई हनीप्रीत कहाँ -कहाँ रही और किन लोगों के सम्पर्क में थी। पुलिस उससे यह भी पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने केे बाद पंचकूला सहित राज्य के अनेक हिस्सों में डेरा समर्थकों की ब़डेे पैमानेे पर की गई हिंसा, आगजनी औेर तो़डफो़ड की घटनाओें तथा डेरा प्रमुख को अदालत से फरार करार कर ले जाने की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे । उससे यह भी जानने की कोशिश होगी कि २५ अगस्त से ही फरार चल रहे डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा और पवन इंसा से वह संपर्क थी अथवा नहीं। हनीप्रीत अब तक की पूछताछ में सवालों का गोलमोल जबाव दे रही है। अगर उसका आगे भी ऐसा ही रवैया रहता है तो पुलिस ने उसका नार्को टेस्ट करने का विकल्प भी खुला रखा हुआ है औेर वह कभी भी इस सम्बंध में अदालत में याचिका दायर कर सकती है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture