Dakshin Bharat Rashtramat

क्षेत्र के विकास कार्यों में नहीं आएगी कोई कमी : डॉ. पूनिया

क्षेत्र के विकास कार्यों में नहीं आएगी कोई कमी : डॉ. पूनिया

बिलोंची। भाजपा युवा मोर्चा ने आमेर उपखंड के जालसु स्थित सरजू देवी गोपीराम फार्म हाउस पर युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनिया थे। अध्यक्षता चौंमू विधायक रामलाल शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जालसु प्रधान बादाम देवी, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य जितेंद्र शर्मा, आमेर प्रधान सीताराम शर्मा, आमेर विधानसभा बूथ विस्तारक नीरज कुमावत, भाजयुमो के धर्मा डागुर, प्रदेश प्रभारी निधि शेखर शर्मा, जिलाध्यक्ष अंकित चेची, सीता चौधरी, रामपुरा मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता दरिया थीं।इस अवसर पर मौजूद कवि अब्दुल गफ्फार, श्याम मनोहर ने युवाओं में कविता के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की और विरोधियों को ऊपर व्यंग्यात्मक बाण भी छो़डे। जालसु प्रधान बादाम देवी के नेतृत्व में सरपंच संघ ने डॉ. सतीश पूनिया का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री राजवर्द्घन राठौर ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग की जरिये युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ११.२५ करो़ड की लागत से क्षेत्र में स़डकों का जाल बिछाएगा। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। डॉ. पूनिया ने पार्टी के युवाओं से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बात कही। विधायक रामलाल शर्मा ने युवाओं से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने और संगठित होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture