Dakshin Bharat Rashtramat

36 करोड़ की लागत से बनेगी नर्सिंग कॉलेज

36 करोड़ की लागत से बनेगी नर्सिंग कॉलेज

हैदराबाद। राज्य के सभी अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों और मशीनरियोें से लैस कर मजबूत बनाया जा रहा है ताकि मरीजों को सभी प्रकार की अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल सकेे। यह बात नगरीय प्रशासनिक और आईटी मंत्री केटी रामाराव ने जिले के सरकारी अस्पताल में आईसीयू, डायलिसिस और ब्लड बैंक के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. लक्ष्मा रेड्डी भी मौजूद थे। रामाराव ने कहा कि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार ने १० बेड और ८ वेटिंलेटर्र्स सहित आईसीयू सेंटर लांच किया है। उन्होंने कहा कि ३६ करो़ड ५० लाख रुपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज भी बनाया गया है। साथ ही जिले में अब तक ८०० किट्स भी वितरित किए जा चुके हैं। अस्पताल में नए यूनिटों के लांच करने से रोजाना करीब १०० लोगों को डायलिसिस सुविधा सेवा मिल सकेगी। राव ने राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र की बुरी हालत के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में ४० डायलिसिस केंद्र स्थापित करेगी। साथ ही ५० करो़ड की लागत से ब्लड बैंक भी स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि जिले में १३ करो़ड से अधिक की लागत से १०० बिस्तर वाला माता-शिशु की सुरक्षा के लिए एक अस्पताल और बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में २० अस्पतालों में आईसीयू की स्थापना की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों और विशेषज्ञों से सर्जिकल ऑपरेशन कम करने की बात भी कही।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture