Dakshin Bharat Rashtramat

सचिन पायलट ने किसान नेता राजेश पायलट को दी श्रद्धांजलि

सचिन पायलट ने किसान नेता राजेश पायलट को दी श्रद्धांजलि

दौसा। पूर्व केंद्र मंत्री एवं किसान नेता राजेश पायलट की १७वीं पुण्यतिथि पर आज दौसा जिले के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। संगोष्ठी के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि हर वर्ष कि तरह स्थानीय लोगों ने आज किसान नेता राजेश पायलट की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा है। उन्होंने जिस तरह अपने जीवन काल में निस्वार्थ भाव से किसानों एवं आम जनता के लिए संघर्ष किया, उसके लिए जनता आज भी उन्हें याद करती है। विशेषकर किसान वर्ग को उनसे खास जु़डाव है और जो दुर्गति आज किसानों की देश में हो रही है, उसके लिए उनकी कमी का अहसास होता है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture