Dakshin Bharat Rashtramat

रिलायंस रिटेल की पेशकश, लॉन्च किया देश का पहला ‘सेंट्रो स्टोर’

रिलायंस रिटेल की पेशकश, लॉन्च किया देश का पहला ‘सेंट्रो स्टोर’
यह दिल्ली के वसंत कुंज में खोला गया है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को सेंट्रो नाम से नया फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया। यह दिल्ली के वसंत कुंज में खोला गया है। स्टोर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मध्य और प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रख सके।

कंपनी ने बताया कि वसंत कुंज के रिलायंस सेंट्रो स्टोर पर पार्टियों से लेकर त्योहारों और शादियों तक की शॉपिंग की जा सकती है। यह मेगा स्टोर 75 हजार वर्गफुट में फैला है। इसमें 300 से अधिक देसी और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड तथा 20 हजार से ज्यादा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए हैं।  

Photo: Reliance

कंपनी ने बताया कि वह उद्घाटन के मौके पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यहां 3,999 रुपए की खरीद पर ग्राहकों को 1,500 रु तक की छूट मिलेगी। वहीं, अगर ग्राहक 4,999 रुपए की खरीददारी करता है तो उसे 2,000 रुपए की छूट मिलेगी।

About The Author: Dakshin Bharat