Dakshin Bharat Rashtramat

कोरोना: मजबूती से लड़ रहा भारत, रिकवरी दर 97.06% हुई

कोरोना: मजबूती से लड़ रहा भारत, रिकवरी दर 97.06% हुई
कोरोना: मजबूती से लड़ रहा भारत, रिकवरी दर 97.06% हुई

फोटो स्रोतः PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। कोरोनारोधी टीकाकरण के बीच लोगों के वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।

इसी क्रम में भारत में पिछले चौबीस घंटों में 44,111 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,05,02,362 हो गई है। वहीं, पिछले चौबीस घंटों में 738 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार कुल मृतक संख्या भी 4,01,050 हो गई है।

देश में संक्रमण के ताजा मामले सामने आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,95,533 हो गई है। यह आंकड़ा 97 दिन बाद 5 लाख से कम आया है। कोरोना से लड़ाई को तेज करते हुए अब तक 34.46 करोड़ कोरोनारोधी खुराकें दे दी गई हैं।

आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत हैं। देशभर में अब तक कुल 2,96,05,779 लोग कोरोना को शिकस्त देकर स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में ही 57,477 मरीज ठीक हो गए हैं।

रिकवरी दर बढ़कर 97.06 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, जो वर्तमान में 2.50 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.35 प्रतिशत है, जो लगातार 26 दिनों के लिए 5 प्रतिशत से कम है।

परीक्षण क्षमता में भी काफी वृद्धि हुई है। अब तक कुल 41.64 करोड़ टेस्ट किए गए हैं जिससे कोरोना महामारी में करोड़ों लोगों की जान बचाई गई है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture