Dakshin Bharat Rashtramat

देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे मोदी

देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे मोदी
देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो स्रोतः भाजपा ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने और उसकी उपलब्धता की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान इस साल अप्रैल-मई के महीने में ऑक्सीजन की मांग में अचानक तेजी आ गई थी। इसके मद्देनजर देश के कई राज्यों में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की कमी के मामले भी सामने आए थे। इसके बाद से सरकार की ओर से ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने और उसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं और भविष्य में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए कदम भी उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महामारी की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज को मंजूरी दी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture