Dakshin Bharat Rashtramat

कोरोना: देश में 50 दिन बाद सबसे कम नए मामले

कोरोना: देश में 50 दिन बाद सबसे कम नए मामले
कोरोना: देश में 50 दिन बाद सबसे कम नए मामले

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। भारत में 50 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि रोजाना नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है।

उसके अनुसार, देश में अभी तक कुल 34,48,66,883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,83,135 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है।

देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture