अगर आपके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस है तो जरूर पढ़ें यह खबर

अगर आपके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस है तो जरूर पढ़ें यह खबर

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अगर आपके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार ने गुरुवार को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) और परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता में बढ़ोतरी कर दी है। अब ये 30 सितंबर, 2021 तक वैध रहेंगे।

इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों को परामर्श भेजा है। इसमें उसने कहा है कि वह फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य दस्तावेजों की वैधता को बढ़ा रहा है, जिनका लॉकडाउन के कारण विस्तार नहीं किया जा सकता है और जिनकी वैधता एक फरवरी 2020 को खत्म हो गई है या 31 मार्च, 2020 को खत्म हो जाएगी।

बता दें कि पूर्व में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम से संबंधित दस्तावेजों की वैधता को भी इजाफा किया जा चुका है। परामर्श में अधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि ऐसे दस्तावेज 30 सितंबर, 2021 तक वैध माने जाएं।

About The Author: Dakshin Bharat