हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत: तेजी से हो रहा टीकाकरण, अब तक 16 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं

हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत: तेजी से हो रहा टीकाकरण, अब तक 16 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई तेजी से जारी है। अब तक देश में 16 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। देश के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के अथक प्रयासों से भारत ने ​109 दिन में यह उप​लब्धि हासिल की है।

बता दें कि इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए अमेरिका को 111 दिन लगे थे, वहीं जिस देश से कोराना आया यानी चीन को 116 दिन लगे। इस प्रकार भारत में टीकाकरण की रफ्तर इनसे कहीं ज्यादा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत अब तक 6,71,285 लोग पहला टीका लगवा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना टीके की कुल 16,04,94,188 खुराकें दी जा चुकी हैं। उक्त में 94,62,505 वे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें पहली खुराक दे दी गई है। इसके अलावा 63,22,055 स्वास्थ्यकर्मियों को दोनों खुराकें दी गई हैं।

अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,35,65,728 कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए पहली खुराक दे दी गई है। वहीं, 73,32,999 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क, स्वच्छता नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ टीकाकरण में तेजी लाकर देश कोरोना महामारी पर जीत दर्ज कर सकता है।

About The Author: Dakshin Bharat