कोरोना रोधी टीके की सबसे तेजी से 17 करोड़ खुराकें देने वाला देश बना भारत

कोरोना रोधी टीके की सबसे तेजी से 17 करोड़ खुराकें देने वाला देश बना भारत

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें दे दी गई हैं जो दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण का प्रमाण है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़े को छूने में पड़ोसी देश चीन को 119 दिन लगे थे। वहीं, अमेरिका ने 115 दिनों में इतना टीकाकरण किया।

बता दें कि भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे क्योंकि लोगों का उपचार करते समय उन्हें सबसे ज्यादा जोखिम रहता है।

तब से यह कार्य लगातार जारी है और 17 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह सात बजे तक 24,70,799 सत्र में 17,01,76,603 खुराकें दे दी गई हैं।

इन खुराकों में 95,47,102 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 64,71,385 को दूसरी खुराक शामिल हैं। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 1,39,72,612 कर्मियो को पहली खुराक और 77,55,283 को दूसरी खुराक दी गई है।

इसके अलावा, 18-44 उम्र समूह के लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाते हुए 20,31,854 को पहली खुराक दी गई है। दूसरी ओर, 45 से 60 वर्ष समूह में 5,51,79,217 को पहली खुराक और 65,61,851 को दूसरी खुराक दे दी गई है।

टीकाकरण में वरिष्ठ नागरिकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनमें 5,36,74,082 को पहली खुराक और 1,49,83,217 को दूसरी खुराक दी गई है। नौ मई को टीकाकरण का 114वां दिन था जब 6.89 लाख खुराकें दी गईं।

About The Author: Dakshin Bharat