रामनवमी पर प्रधानमंत्री का संदेश- कोरोना के संकट काल में ‘मर्यादाओं’ का पालन करें

रामनवमी पर प्रधानमंत्री का संदेश- कोरोना के संकट काल में ‘मर्यादाओं’ का पालन करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो स्रोत: भाजपा ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सभी उपायों एवं सावधानियों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस समय ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखना जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!’

About The Author: Dakshin Bharat