न थमें किसी की सांसें, केंद्र ने 10 और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकर आयात किए

न थमें किसी की सांसें, केंद्र ने 10 और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकर आयात किए

फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना मरीजों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकरों का आयात किया है, जिनका राज्यों को आवंटन किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि संयंत्र से विभिन्न राज्यों को तरल ऑक्सीजन (एलएमओ) की मैपिंग गतिशील प्रक्रिया है। इसलिए ऑक्सीजन के परिवहन को बेहतर करने के लिए 20 मीट्रिक टन और 10 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक आईएसओ कंटेनर का आयात किया गया है।

इसके लिए सशक्त समूह-2 (ईजी-2) के मार्गदर्शन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग से विचार विमर्श किया और राज्यों में आपूर्तिकर्ताओं को इन कंटेनरों के आवंटन की मैपिंग की है।

इसके साथ ही टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। अब तक 14.5 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन की कुल 14,52,71,186 खुराकें दी जा चुकी हैं। इसमें 93,24,770 लोग वे हैं जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

वहीं, 60,60,718 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। पहली खुराक लेने वाले 1,21,10,258 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 64,25,992 एफएलडब्ल्यू हैं। पिछले 24 घंटों में टीके की 31 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं।

About The Author: Dakshin Bharat