Dakshin Bharat Rashtramat

जीमेल, यूट्यूब सहित गूगल की कई सेवाएं अचानक ठप

जीमेल, यूट्यूब सहित गूगल की कई सेवाएं अचानक ठप
जीमेल, यूट्यूब सहित गूगल की कई सेवाएं अचानक ठप

यूट्यूब की सेवाएं भी ठप हो गईं।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल की सोमवार शाम अचानक कई सेवाएं ठप हो गईं। इनमें जीमेल और यूट्यूब सहित कई ऐप हैं। इसके बाद ट्विटर पर ‘गूगल डाउन’ ट्रेंड होने लगा और यूजर्स इस घटना पर मजेदार मीम्स भी पोस्ट करने लगे।

इसके साथ ही देशभर में लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उन्हें गूगल की सेवाओं में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गूगल की सेवाओं में तकनीकी खामी आने के कारण जीमेल, यूट्यूब के अलावा गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट और कई सेवाएं भी ठप पड़ गईं।

कई यूजर्स ने पहले तो इसे सिस्टम की कोई खामी समझा लेकिन जल्द ही मामला सोशल मीडिया पर आ गया। इस दौरान ‘गूगल डाउन’ और ‘यूट्यूब डाउन’ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे। हालांकि कंपनी का सर्च इंजन ठीक काम कर रहा था।

इसके बाद यूट्यूब की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया था, ‘हम जानते हैं कि आपमें से कई अभी यूट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। हमारी टीम को इसकी जानकारी है और वह इस पर काम कर रही है। जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी, हम आपको यहां अपडेट करेंगे।’

About The Author: Dakshin Bharat