Dakshin Bharat Rashtramat

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अगले तीन महीनों में जुटाएंगे 25,000 करोड़ रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अगले तीन महीनों में जुटाएंगे 25,000 करोड़ रुपए
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अगले तीन महीनों में जुटाएंगे 25,000 करोड़ रुपए

भारतीय मुद्रा

नई दिल्ली/भाषा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्ज मांग के समर्थन और नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले तीन महीनों में इक्विटी शेयर और बांड के जरिए करीब 25,000 रुपए पूंजी जुटाने की योजना बना रहे हैं।

वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बाजार से 40,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘बैंक बाजार से पूंजी जुटाने में सक्षम रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 40,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाए हैं। यह पूंजी इक्विटी शेयर और एटी 1 (अतिरिक्त टियर-1) और टियर दो (बांड) के जरिए जुटाई गई। हम चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 20,000 से 25,000 करोड़ रुपए की पूंजी और जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं।’

इस महीने की शुरुआत में, केनरा बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,788.04 करोड़ रुपए जुटाए।

इसके अलावा सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी डाली है। इसमें से वित्त मंत्रालय ने 5,500 करोड़ रुपए पंजाब एंड सिंध बैंक को नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए दिए। सरकार ने तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर आबंटन के जरिए पूंजी डाले जाने को मंजूरी दी।

वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के इरादे से कर्ज मांग को पूरा करने के लिये बैंकों में 70,000 करोड़ रुपए की पूंजी डाली थी। बैंकों की वित्तीय स्थिति के बारे में पांडा ने कहा कि पिछली तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से 11 लाभ में रहें।

उन्होंने कहा कि बैंकों का एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है और इससे प्रावधान दायरा अनुपात भी कम हुआ है। पांडा ने कहा, ‘संपत्ति पर रिटर्न में सुधार की कुछ गुंजाइश है और बैंक उस पर काम कर रहे हैं। कुल मिलाकर, सभी वित्तीय मानदंड सकारात्मक परिणाम दिखा रहे हैं।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture