महामारी से जीत रहा है भारत: देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत हुई

महामारी से जीत रहा है भारत: देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत हुई

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को मरीजों की संख्‍या 2,83,849 हो गई। इस प्रकार, पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 5,391 घट गई है। वहीं, कुल संक्रमित मामलों की तुलना में वर्तमान में संक्रमित मामले कम होकर 2.80 प्रतिशत हो गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 27 दिनों में रोजाना कोरोना के जितने नए मामले सामने आए, उसकी तुलना में ज्यादा तादाद में लोग रोजाना कोरोना से संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो 24,712 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

दूसरी ओर, इस दौरान 29,791 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना महामारी से जंग में एक और उत्साहजनक बात सामने आई है। देश में 11 दिनों से लगातार रोजाना 30,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना महामारी पर देश के प्रयास लगातार सफलता की ओर अग्रसर हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 96,93,173 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद वायरस को शिकस्त दे चुके हैं। देश में संक्रमण से मुक्‍त होने की दर में इजाफा जारी है और यह 95.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण को शिकस्त देकर स्‍वस्‍थ हुए लोगों का हिस्सा 79.56 प्रतिशत है।

About The Author: Dakshin Bharat