Dakshin Bharat Rashtramat

चीन की चुनौती से निपटने के लिए तैयारियों पर क्या बोले वायुसेना प्रमुख?

चीन की चुनौती से निपटने के लिए तैयारियों पर क्या बोले वायुसेना प्रमुख?
चीन की चुनौती से निपटने के लिए तैयारियों पर क्या बोले वायुसेना प्रमुख?

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया

नई दिल्ली/भाषा। चीन के साथ लद्दाख में सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि चीन की चुनौती से निपटने के लिए ‘हम अच्छी स्थिति में हैं।’

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर कहा कि चीन से निपटने के लिए वायुसेना की तैयारियां अच्छी हैं और हमने सभी प्रासंगिक इलाकों में तैनाती की है।

सीमा पर चीन की तैयारी को लेकर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि शत्रु को कमतर आंकने का कोई सवाल ही नहीं है लेकिन ‘आश्वस्त रहिये, किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए वायुसेना मजबूती से तैनात है।’

हाल में वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किए गए राफेल लड़ाकू विमानों के बारे में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि इनकी तैनाती से वायुसेना को संचालनात्मक बढ़त मिली है।

देश के सामने मौजूदा चुनौतियों को जटिल बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दो मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिए तैयार हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture