Dakshin Bharat Rashtramat

अशोक लवासा ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया

अशोक लवासा ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया
अशोक लवासा ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया

अशोक लवासा

नई दिल्ली/भाषा। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वे जल्द ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

लवासा चुनाव आयोग का अगला प्रमुख बनने की कतार में थे। सूत्रों ने बताया कि लवासा ने राष्ट्रपति भवन को अपना इस्तीफा भेज दिया तथा 31 अगस्त को उन्हें कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वह कुछ समय में फिलीपीन स्थित एडीबी में पद ग्रहण करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture