Dakshin Bharat Rashtramat

संक्रमितों के स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, रिकवरी दर 76 प्रतिशत के पार

संक्रमितों के स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, रिकवरी दर 76 प्रतिशत के पार
संक्रमितों के स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, रिकवरी दर 76 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली/भाषा। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए, वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे, वहीं 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture