Dakshin Bharat Rashtramat

सुशांत मामला: एनसीबी ने एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया

सुशांत मामला: एनसीबी ने एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया
सुशांत मामला: एनसीबी ने एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया

सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई/भाषा। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस व्यक्ति को मादक पदार्थों का संदिग्ध तस्कर माना जा रहा है। यह व्यक्ति इस मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए बासित परिहार से कथित तौर पर जुड़ा है। हालांकि इस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

एनसीबी ने अब तक की जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दूसरे को जैद विलात्रा (21) बताया जा रहा है। एजेंसी ने जैद को एक स्थानीय अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे नौ सितम्बर तक उसकी हिरासत में भेज दिया।

जैद के पास से 9,55,750 रुपए की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद की गई थी।

एनसीबी का दावा है कि ‘मादक पदार्थों की तस्करी से इन मुद्राओं को हासिल किया गया है।’ एजेंसी ने 27-28 अगस्त को मुंबई में एक अन्य मामले में अब्बास लखनी और करन अरोड़ा को गिरफ्तार किया था जिसके बाद जैद जांच के दायरे में आया।

एनसीबी का दावा है कि लखानी के जैद से संबंध है। सुशांत मौत मामले में रिया मुख्य आरोपी है। रिया से एनसीबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ कर रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture