Dakshin Bharat Rashtramat

1971 की जंग में पाक को पटखनी देने वाले महावीर चक्र विजेता का कोरोना संक्रमण से निधन

1971 की जंग में पाक को पटखनी देने वाले महावीर चक्र विजेता का कोरोना संक्रमण से निधन
1971 की जंग में पाक को पटखनी देने वाले महावीर चक्र विजेता का कोरोना संक्रमण से निधन

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज मोहन वोहरा

नई दिल्ली/भाषा। महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज मोहन वोहरा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वोहरा ने 14 जून को अंतिम सांस ली। वे 88 वर्ष के थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें शुरू में स्टेंट डालने की सर्जरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 संक्रमण से 14 जून को निधन हो गया।’ अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।

वोहरा ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में शकरगढ़ सेक्टर के प्रसिद्ध हडसन हॉर्स की कमान उस समय लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में संभाली थी और उन्हें इस वीरता तथा नेतृत्व के लिए महावीर चक्र से विभूषित किया गया था।

महावीर चक्र देश का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। वोहरा को 1972 में इस सम्मान से विभूषित किया गया था।अधिकारी ने बताया कि शिमला में 1932 में जन्मे वोहरा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से थे और उन्हें दिसंबर 1952 में 14 हॉर्स रेजिमेंट में शामिल किया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture