Dakshin Bharat Rashtramat

किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख

किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया

हैदराबाद/भाषा। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को यहां कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार तथा सही जगह तैनात है।

यहां डुंडीगल में वायु सेना अकादमी (एएफए) में कम्बाइंड ग्रैजुएशन परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और वह लद्दाख की गलवान घाटी में हमारे शूरवीरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी।

उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये सही जगह तैनात हैं। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा गलवान के अपने शूरवीरों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।’

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि चीनी बलों के साथ झड़प के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता ने किसी भी कीमत पर अपने देश की संप्रभुता की रक्षा करने के संकल्प को दर्शाया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture