Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री ने मारथोमा गिरजाघर के कार्यक्रम में कहा- संविधान हमारा मार्गदर्शक

प्रधानमंत्री ने मारथोमा गिरजाघर के कार्यक्रम में कहा- संविधान हमारा मार्गदर्शक
प्रधानमंत्री ने मारथोमा गिरजाघर के कार्यक्रम में कहा- संविधान हमारा मार्गदर्शक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार का मार्गदर्शन भारत का संविधान करता है और इसलिए सरकार धर्म, लिंग, जाति, नस्ल या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करती है तथा 130 करोड़ भारतीयों को सशक्त बनाने की इच्छा इसके नेतृत्व के मूल में है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केरल के पथनमथिट्टा में जोसेफ मारथोमा मेट्रोपोलिटन के 90वें जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली में आरामदायक सरकारी कार्यालयों से फैसले नहीं लिए, बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों से प्रतिक्रिया लेने के बाद निर्णय किए हैं।’

मोदी ने कहा, ‘यही भावना है जिसने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक भारतीय के पास बैंक में खाता हो।’ उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत सरकार धर्म, लिंग, जाति, भाषा या नस्ल आधार पर भेदभाव नहीं करती है।

प्रधानमंत्री ने सभा से कहा, ‘हम 130 करोड़ भारतीयों को सशक्त बनाने की इच्छा से निर्देशित होते हैं और हमारा मार्गदर्शन भारत का संविधान करता है।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture