Dakshin Bharat Rashtramat

दिग्गज वायलिनवादक ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिम्फनी मोदी को समर्पित की

दिग्गज वायलिनवादक ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिम्फनी मोदी को समर्पित की
दिग्गज वायलिनवादक ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिम्फनी मोदी को समर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। वायलिनवादक और संगीतकार एल सुब्रमण्यम ने पंडित जसराज और बिरजू महाराज जैसे जानेमाने कलाकारों के साथ ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिम्फनी जारी की है और इसे भारत को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है।

सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया था, ‘मैंने लंदन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और दिग्गज कलाकार पंडित जसराज, पंडित बिरजू महाराज, बेगम परवीन सुल्ताना, केजे येसुदास, एसपीबी, कविता के साथ भारत सिम्फनी – वसुधैव कुटुम्बकम जारी की है। मैं इसे हमारे राष्ट्र और सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करता हूं।’

सुब्रमण्यम के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि यह शानदार प्रस्तुति है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश अच्छी तरह से व्यक्त किया गया है। इसका हिस्सा बनने वाले लोगों का शानदार प्रयास।’

About The Author: Dakshin Bharat