Dakshin Bharat Rashtramat

अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश
अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा​ह

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।

शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजधानी के हर कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, जिससे वहां की अच्छी तरह से मॉनिटरिंग की जा सके और मरीजों की समस्याओं का भी निदान हो सके।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इन अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने वाली कैंटीन की एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने का भी निर्देश दिया ताकि यदि एक कैंटीन में संक्रमण हो जाए तो भी दूसरी कैंटीन से मरीजों को निर्बाध रूप से भोजन प्राप्त होता रहे।

शाह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ दिन-रात मानवता की सेवा में जुटे डॉक्टर और नर्सों की साइको-सोशल काउंसलिंग का भी आदेश दिया। इससे न सिर्फ वे शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी पूरी मजबूती के साथ इस महामारी से लड़ सकें।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture