Dakshin Bharat Rashtramat

‘बॉइज लॉकर रूम’: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर की पूछताछ

‘बॉइज लॉकर रूम’: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर की पूछताछ

instagram

नई दिल्ली/भाषा। इंस्टाग्राम पर ‘बॉइज लॉकर रूम’ नाम से एक ग्रुप बनाकर नाबालिग लड़कियों पर ‘अभद्र टिप्पणियां करने’ के मामले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया कि इस ऑनलाइन ग्रुप में कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें साझा करते थे और फिर बलात्कार जैसे गैर—कानूनी कृत्यों पर बातें करते थे।

ग्रुप में की गईं बातों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया।

उन्होंने बताया कि नाबालिग को सोमवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, इस ग्रुप के कुछ सदस्यों की उम्र 18 साल से अधिक भी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक स्कूली छात्र को हिरासत में लिया गया और उसने ग्रुप के बाकी सदस्यों की पहचान की है। अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture