Dakshin Bharat Rashtramat

मोदी ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना पर हालात का जायजा लिया

मोदी ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना पर हालात का जायजा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हालात का जायजा लिया और लोगों की सुरक्षा तथा कुशल क्षेम की प्रार्थना की। विशाखापत्तनम में एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई है।

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा कि उन्होंने हालात के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से बात की। उन्होंने बताया कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

उन्होंने कहा, ‘मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कुशल क्षेम की प्रार्थना करता हूं।’ गौरतलब है कि विशाखापत्तनम में बृहस्पतिवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 1,000 लोगों की तबीयत खराब हो गई।

About The Author: Dakshin Bharat