Dakshin Bharat Rashtramat

मौलाना साद के चार करीबी लोगों पर मामला दर्ज, दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मौलाना साद के चार करीबी लोगों पर मामला दर्ज, दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर/भाषा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद के चार करीबी लोगों पर सहारनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है जबकि अन्य दो की रिपोर्ट आनी शेष है।

सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मौलाना साद की थाना मण्डी क्षेत्र के मोहल्ला मुफ्ती में ससुराल है और इसी मोहल्ले में मौलाना साद के करीबी तीन लोग रहते हैं ।

सहारनपुर की कटेहरा चौकी के प्रभारी विजेंद्र सिह ने थाने में दर्ज एफआईआर के हवाले से बताया कि हाल ही में इनमें से दो भाइयों ने दक्षिण अफ्रीका और एक भाई ने फ्रांस की यात्रा की थी। वहां से लौटते हुए ये लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज गए लेकिन इस बात को इन्होंने छिपाया।

एसएसपी ने बताया कि मोबाइल की सीडीआर से इनके निजामुद्दीन जाने की बात स्पष्ट हुई। प्रशासन द्वारा इन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए तीनों भाइयों और एक मौलाना के पुत्र के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें दो मौलानाओं को कोरोना संक्रमित पाया गया जबकि दो अन्य की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों मौलानाओं सहित एक मौलाना के बेटे के खिलाफ धारा 269, 270 271 आईपीसी एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture