Dakshin Bharat Rashtramat

तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए यात्रियों का पता लगाने के लिए पांच ट्रेनों पर नजर

तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए यात्रियों का पता लगाने के लिए पांच ट्रेनों पर नजर

नई दिल्ली/भाषा। रेलवे दिल्ली में पांच ट्रेनों में तबलीगी जमात में भाग लेने वाले लोगों के साथ सफर शुरू करने वाले हजारों यात्रियों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। गौरतलब है कि तबलीगी जमात के कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

ये सभी ट्रेनें 13 से 19 मार्च के बीच दिल्ली से रवाना हुई थीं। इनमें आंध्र प्रदेश को जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, चेन्नई तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, चेन्नई को ही जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।

हालांकि रेलवे के पास जमातियों के संपर्क में आए लोगों की वास्तविक संख्या नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1,000-1,200 यात्री और रेलवे कर्मचारी होते हैं, जिन सभी को खतरा हो सकता है।

राज्य के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे जिला अधिकारियों को यात्रियों की सूचियां प्रदान कर रहा है जिनको जमात में शामिल लोगों की सूची से मिलाया जा रहा है ताकि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture