नई दिल्ली/भाषा। कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित इटली से गत हफ्ते वापस लाए गए और आईटीबीपी के पृथक् केंद्र में रखे गए 215 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एअर इंडिया के विमान से 218 लोगों को इटली के मिलान से 15 मार्च को लाया गया था और उन्हें दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में स्थापित पृथक् केंद्र में रखा गया है। इनमें से तीन लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया, इटली से लाए गए 215 लोगों ने शनिवार को एक हफ्ते तक अलग रहने की अवधि पूरी कर ली। उनमें संक्रमण का कोई लक्षण सामने नहीं आया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इटली से लाए गए 215 लोगों में 151 पुरुष और 64 महिलाएं हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं। अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक नियमित रूप से उनकी जांच कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, पृथक रहने के 14वें दिन दूसरी बार उनके नमूनों की जांच की जाएगी और उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है तो केंद्र से घर जाने की अनुमति दे दी जाएगी।