Dakshin Bharat Rashtramat

भाजपा नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को हटाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की

भाजपा नेता ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को हटाने संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की

उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली/भाषा। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली भाजपा के एक नेता से शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई की तारीख जल्दी दिए जाने के लिए मंगलवार को संबद्ध अधिकारी के पास जाने को कहा।

भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग ने अदालत से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले अहम मार्ग पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ करीब दो महीने से चल रहे प्रदर्शन के कारण निवासियों को आ रही समस्या पर गौर करते हुए अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है।

प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, आप याचिका का उल्लेख करने वाले अधिकारी के पास जाएं। प्रदर्शन के कारण दिल्ली के विभिन्न मुख्य मार्ग ट्रैफिक समस्या का सामना कर रहे हैं। कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग और ओखला अंडरपास पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture