Dakshin Bharat Rashtramat

नए सेना प्रमुख के नेतृत्व में सेना के नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद: जनरल बिपिन रावत

नए सेना प्रमुख के नेतृत्व में सेना के नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद: जनरल बिपिन रावत

विदाई सलामी गारद के बाद संदेश देते हुए जनरल बिपिन रावत

नई दिल्ली/भाषा। निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उनके कार्यकाल के अंतिम तीन वर्ष में उनको पूरा सहयोग देने के लिए सेना के सभी सैनिकों और उनके परिवार का मंगलवार को आभार व्यक्त किया।

विदाई सलामी गारद के बाद जनरल रावत ने उम्मीद जताई कि नए सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावणे के नेतृत्व में सेना नई ऊंचाइयों को छूएगी।

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या सेना देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अब ज्यादा अच्छे से तैयार है, उन्होंने कहा, ‘हां, हम ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हैं।’

About The Author: Dakshin Bharat