Dakshin Bharat Rashtramat

सीएए के बाद देश से बाहर जाने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई: बीएसएफ

सीएए के बाद देश से बाहर जाने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई: बीएसएफ

भारत एवं बांग्लादेश

कोलकाता/भाषा। बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि सीएए के लागू होने के बाद पिछले करीब एक महीने में स्वदेश लौटने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अर्द्धसैन्य बल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन के बाद अवैध प्रवासियों के बीच डर के कारण यह संख्या बढ़ी।

बीएसएफ के महानिरीक्षक (साउथ बंगाल फ्रंटियर) वाईबी खुरानिया ने संवाददाताओं से कहा, पिछले एक महीने में सीमावर्ती देश जाने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया, हमने केवल जनवरी में 268 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा जिनमें से अधिकतर लोग पड़ोसी देश जाने की कोशिश कर रहे थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture