Dakshin Bharat Rashtramat

हैदराबाद: पशु चिकित्सक की हत्या मामले में महिला आयोग ने जांच समिति बनाई

हैदराबाद: पशु चिकित्सक की हत्या मामले में महिला आयोग ने जांच समिति बनाई

murder symbolic pic

नई दिल्ली/भाषा। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हैदराबाद में 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की हत्या मामले में जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। महिला से कथित यौन उत्पीड़न के बाद उसे जलाकर हत्या कर दी गई थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सरकारी अस्पताल में सहायक पशु चिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात को उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और जिंदा जला दिया।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा कि घटना की खबर से आयोग व्यथित है और वह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है।

शर्मा ने पत्र में लिखा, मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग अपने एक सदस्य की अध्यक्षता में जांच समिति बनाने जा रहा है। मामले की गंभीरता देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस संबंध में जांच करें और उचित कार्रवाई करें। शर्मा ने कहा कि आयोग को एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दी जा सकती है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture