Dakshin Bharat Rashtramat

अगले साल एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ व्यवस्था शुरू हो जाएगी: पासवान

अगले साल एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ व्यवस्था शुरू हो जाएगी: पासवान

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान

नई दिल्ली/भाषा। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि आगामी एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जाएगी।

पासवान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गणेश सिंह और कुछ अन्य सदस्यों पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पॉश मशीन की सुविधा आरंभ हो गई है। जल्द ही 20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में यह शुरू हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल एक जून तक ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ की व्यवस्था आरंभ हो जाए। यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture