Dakshin Bharat Rashtramat

कैबिनेट ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

कैबिनेट ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी विधेयक को मंजूरी दी

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं भरणपोषण संशोधन विधेयक 2019 को बुधवार को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की बुनियादी जरूरतों, सुरक्षा एवं कल्याण प्रदान करने की बात कही गई है।

विधेयक में वरिष्ठ नागरिकों के मकसद से आश्रय गृह के पंजीकरण एवं रखरखाव के लिए न्यूनतम मानक सहित घरेलू सेवा प्रदाता एजेंसियों के पंजीकरण का प्रस्ताव किया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है और अब इसे संसद में पेश किया जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture