नई दिल्ली/भाषा। उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह फिर उसी इमारत में आग लग गई जहां एक दिन पहले आग लगने की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजकर 50 मिनट पर आग के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि इमारत में रखे कुछ सामान में आग लग गई थी जिस पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया।
रविवार सुबह इसी चार मंजिला इमारत में लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी, और 16 घायल हो गए थे। इस इमारत में अवैध फैक्ट्रियां चलती थीं।