Dakshin Bharat Rashtramat

गुजरात: 2002 दंगा मामले में नानावती आयोग ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी

गुजरात: 2002 दंगा मामले में नानावती आयोग ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गांधीनगर/भाषा। गुजरात में 2002 के दंगों पर नानावती आयोग की रिपोर्ट बुधवार को यहां राज्य विधानसभा में पेश की गई।

राज्य के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सदन में रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट को तत्कालीन सरकार को सौंपे जाने के पांच साल बाद सदन में पेश किया गया है। आयोग ने दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को क्लीन चिट दी है।

सेवानिवृत्त न्यायाधीश जीटी नानावती और अक्षय मेहता ने 2002 दंगों पर अपनी अंतिम रिपोर्ट 2014 में राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंपी थी। इन दंगों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के थे।

साल 2002 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंगों की जांच के लिए आयोग गठित किया था। यह दंगे गोधरा रेलवे स्टेशन के समीप साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लगाए जाने के बाद भड़के थे जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture