Dakshin Bharat Rashtramat

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, जियो की संचार सेवाएं निलंबित

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, जियो की संचार सेवाएं निलंबित

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो सहित दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट, वॉयस और संदेश सेवाओं को निलंबित कर दिया गया।

आदेश के मुताबिक, उत्तरी और मध्य दिल्ली के पुराने इलाकों सहित मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित किया गया है।

नई दिल्ली, विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, मौजूदा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सभी तरह की संचार सेवाओं- वॉयस, एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं को 19 दिसंबर को इन इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रोकने का निर्देश दिया जाता है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture