Dakshin Bharat Rashtramat

कुतुब मीनार के लिए ऑनलाइन या क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदने पर मिलेगी छूट

कुतुब मीनार के लिए ऑनलाइन या क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदने पर मिलेगी छूट

कुतुब मीनार

नई दिल्ली/भाषा। संस्कृति मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कुतुब मीनार देखने के लिए ऑनलाइन या धरोहर स्थल पर पहुंच कर क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीदने वालों को छूट मिलेगी।

मंत्रालय ने कहा कि भारतीयों के लिए टिकट की कीमत 40 रुपए है। अगर टिकट ऑनलाइन खरीदी जाए या क्यूआर कोड स्कैन करके तो इसके लिए उन्हें 35 रुपए चुकाने होंगे। विदेशियों के लिए टिकट की कीमत 600 रुपए है लेकिन छूट के बाद उन्हें 550 रुपये में टिकट मिलेगी।

अधिकारियों ने कहा कि यह छूट जल्द ही सभी धरोहरों पर लागू की जाएगी। मंत्रालय ने कुतुब मीनार को रात 11 बजे तक 16,615 रुपए की मासिक लागत से एलईडी से रोशन करने का निर्णय किया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture