Dakshin Bharat Rashtramat

कलराज मिश्र होंगे राजस्थान के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान को केरल की जिम्मेदारी

कलराज मिश्र होंगे राजस्थान के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान को केरल की जिम्मेदारी

कलराज मिश्र

नई दिल्ली/भाषा। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे। मिश्र के स्थान पर बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति भवन कार्यालय द्वारा रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का तबादला कर उन्हें राजस्थान की कमान सौंपी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे और आरिफ मोहम्मद खान केरल में राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसी प्रकार डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture