दिल्ली: पार्किंग को लेकर विवाद में दो समुदायों में झड़प, प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़

दिल्ली: पार्किंग को लेकर विवाद में दो समुदायों में झड़प, प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़

वायरल वीडियो से ली गई एक तस्वीर

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के हौज काजी स्थित सौ साल पुराने एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पार्किंग के मुद्दे को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई जिसके बाद यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस के अनुसार, एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमें पार्किंग के मुद्दे को लेकर एक ​व्यक्ति की कुछ लोग कथित रूप से पिटाई करते नजर आ रहे थे। उन लोगों के शराब के नशे मेंं होने का भी संदेह जताया गया है। यह झगड़ा उस समय बढ़ गया जब दोनों समुदायों में झड़प शुरू हो गई।

इसके बाद रविवार रात करीब 10 बजे इस क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां सुरक्षा कड़ी कर दी। घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

इस दौरान, विधायक कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि यह उक्त मंदिर से संबंधित है जिसमें तोड़फोड़ की गई। वीडियो में उग्र भीड़ नारे लगा रही है। साथ ही मंदिर में देवी-देवताओं की खंडित प्रतिमाएं भी दिखाई गई हैं। कपिल मिश्रा ने लिखा कि यह पाकिस्तान नहीं, बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का मंदिर है।

About The Author: Dakshin Bharat