Dakshin Bharat Rashtramat

.. तो दिल्ली की गलियों में सफाई करते नजर आएंगे रोबोट!

.. तो दिल्ली की गलियों में सफाई करते नजर आएंगे रोबोट!

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली सरकार संकीर्ण गलियों में नालियां साफ करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है और इस सिलसिले में सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जुलाई के आखिर में केरल जाकर इंजीनियरों के एक समूह से बातचीत करेंगे।

आप सरकार ने फरवरी में नालियां साफ करने की 200 मशीनें खरीदी थीं लेकिन वे अपने बड़े आकार के चलते तंग गलियों में जाकर सफाई नहीं कर पा रही हैं।

गौतम ने कहा, तंग इलाकों में अब भी लोगों को हाथों से नालियां साफ कराने वाले बुलाने पड़ते हैं और कई बार वे बिना किसी सुरक्षा के यह काम करते हैं। हमारी सरकार हाथ से नाली साफ करने के काम को पूरी तरह खत्म करना चाहती है। अब हम केरल की एक कंपनी द्वारा विकसित रोबोट का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं।

मंत्री ने बताया कि वे जुलाई के अंत में केरल जाएंगे और वहां ‘जेनरोबोटिक्स’ कंपनी उन्हें रोबोट चलाकर दिखाएगी। हाथ से गंदगी साफ करने का चलन खत्म करने के लिए अभियान चला रहे दिल्ली के संगठन ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ का कहना है कि नालियों की सफाई करते हुए बीते दशक में करीब 1,850 लोगों की जान जा चुकी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture