Dakshin Bharat Rashtramat

अल्का लांबा आम आदमी पार्टी से देंगी इस्तीफा

अल्का लांबा आम आदमी पार्टी से देंगी इस्तीफा

अलका लांबा

नई दिल्ली/भाषा। आम आदमी पार्टी (आप) की नाराज विधायक अल्का लांबा ने रविवार कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी।

चांदनी चौक से विधायक लांबा कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रही हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला जनसभा के जरिए क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद किया।

लांबा ने बताया कि वे जल्द पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी, लेकिन विधायक के तौर पर कार्य करना जारी रखेंगी।

लांबा ने गुरुवार को कहा था कि कई मौकों पर पार्टी ने उनका अपमान किया। इस पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कर रही हैं।

About The Author: Dakshin Bharat