Dakshin Bharat Rashtramat

अजय कुमार भल्ला बने नए गृह सचिव

अजय कुमार भल्ला बने नए गृह सचिव

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे अजय कुमार भल्ला को गुरुवार को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति ने नए गृह सचिव के रूप में भल्ला की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी। वे राजीव गौबा की जगह लेंगे जिन्हें बुधवार को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था।

भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। 24 जुलाई को गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वे केंद्रीय ऊर्जा सचिव थे। गृह सचिव के रूप में अगस्त 2021 तक उनका दो साल का कार्यकाल होगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture